समाचार

कल्पतरू तीर्थ इंदौर के प्रथम स्थापना दिवस महा महोत्सव होगा 28 अप्रैल 2024 को ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक,धार्मिक और पारमार्थिक आयोजन होंगे संपन्न 


इंदौर नगर के जैन उदीयमान सूर्य तीर्थ श्री आदि वीर जिनालय, त्रिकाल चौबीसी जिनालय कल्पतरू तीर्थ इंदौर का भव्य सफलतम पंचकल्याणक महोत्सव एवं प्रभु स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल्पतरू तीर्थ पर ऐतिहासिक सांस्कृतिक,धार्मिकऔर पारमार्थिक आयोजन संपन्न किए जायेंगे।पढि़ए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट ………. 


 इंदौर ।नगर के जैन उदीयमान सूर्य तीर्थ श्री आदि वीर जिनालय, त्रिकाल चौबीसी जिनालय कल्पतरू तीर्थ इंदौर का भव्य सफलतम पंचकल्याणक महोत्सव एवं प्रभु स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल्पतरू तीर्थ पर ऐतिहासिक सांस्कृतिक,धार्मिकऔर पारमार्थिक आयोजन संपन्न किए जायेंगे।जिसमें सभी सादर सपरिवार आमंत्रित हैं।विधान में बैठने हेतु पूर्ण निशुल्क व्यवस्था रखी गई है ।विधान में बैठने वाले और पात्र बनने वाले महानुभाव संपर्क कर नाम लिखवाए।

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार हैं।

दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार

आशीर्वाद परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज संसघ

अप्रामित सागर जी, मुनि श्री सहज सागर जी

सानिध्य प्रदाता परम पूज्य चतुर्थ कालीनचर्या धारी मुनि श्री सिद्धांत सागर जी महाराज

सुबह 7 बजे से नित्य नियम पुजन, अभिषेक, शांतिधारा

सुबह 7:30 बजे से

श्री सर्वार्थ सिद्धि महावीर विधान पश्चात नव निर्मित स्वाध्याय कक्ष का लोकापर्ण

सौजन्य से – दि जैन जैसवाल सोशल मंच

सुबह 9:30 से सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं अभिनंदन समारोह

मंदिर जी से जुड़ी गतिविधि और प्रस्तुतिकरण

10 बजे से 108 दीपक से महा मंगल आरती

मुख्य सोधर्म इंद्र एवम वात्सल्य भोजन प्रदाता मनीष ,सविता जैन वर्धमान, कार्याध्यक्ष श्री दिगंबर जैन जैसवाल समाज इंदौर,

मुख्य विधान कर्ता एवं द्रव्य प्रदाता प्रकाश ,अध्यक्ष इंदौर दिगंबर जैन जैसवाल समाज, दीपक, आकाश,आर टी ओ परिवार, इंदौर

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें