समाचार

पंचवालयति मंदिर में आचार्य संसघ का मंगल प्रवेश : 108 थालियों में हुआ पाद प्रक्षालन


पंचवालयति दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्यश्री उदार सागर जी महाराज, मुनि श्री उपशांत सागर जी महाराज संसघ का मंगल प्रवेश हुआ। प्रवेश द्वार पर 108 थालियों में महाराज श्री के चरणों का पादप्रक्षालन किया गया और भव्य मंगल आगवनी की गई। इसके बाद आचार्य श्री के मंगल प्रवचन में हुए। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट….


इंदौर। पंचवालयति दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्यश्री उदार सागर जी महाराज, मुनि श्री उपशांत सागर जी महाराज संसघ का मंगल प्रवेश हुआ। प्रवेश द्वार पर 108 थालियों में महाराज श्री के चरणों का पादप्रक्षालन किया गया और भव्य मंगल आगवनी की गई। इसके बाद आचार्य श्री के मंगल प्रवचन में हुए। उन्होंने कहा कि आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। यह पर्व हम सबके कल्याण के लिए है।

युग श्रेष्ठ भगवान आदिनाथ ने दीक्षा ग्रहण की ओर नवधा भक्ति पूर्वक आहार विधि नहीं मिलने के 12 माह बाद विधि मिलने के उपरांत प्रथम आहार राजा श्रेयांश द्वारा इक्षु रस से आहार लिया। इसीलिए आज के दिन आहार दान का विशेष महत्व बताया गया है। इस अवसर पर पंडित रतन लाल शास्त्री, बह्मचारी सुरेश भैया, जिनेश भैया, दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, हर्ष जैन, अनिल ईटको, संजय अहिंसा, सुरेश चंद मारोरा, अनिल एस डियो, विपिन सेठिया, प्रद्युमन जैन, श्रीपाल काका सहित अनेक समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें