समाचार

फिल्म पुण्य का उदय की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग : मुंबई में हुआ भव्य विमोचन


एमआर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित पुण्य का उदय फिल्म का मुंबई में भव्य विमोचन और स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। ललित शक्ति की फिल्म “पुण्य का उदय” देख सभी की आंखें नम हो गईं। फिल्म की शुरुआत रेखा देवी एवं कांतिलालजी शाह ने बटन दबाकर की। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही, समाज के लोगों ने इसकी खूब सराहना भी की। पढ़िए जीवन लाल जैन नागदा की रिपोर्ट। 


मुंबई। रविवार को ललित शक्ति की फिल्म “पुण्य का उदय” की स्पेशल स्क्रीनिंग गुलालवाड़ी स्थित सूर्यनारायण वाड़ी में हुई, जहां फिल्म से जुड़े लोगों, कलाकारों सहित जैन समाज के तमाम विशिष्ट लोगों के अलावा विमोचनकर्ता रेखा देवी कांतिलालजी शाह, पूर्व मंत्री राज के पुरोहितजी, नगरसेवक आकाशजी पुरोहित, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट, मुंबई के अध्यक्ष एसपी आहुजाजी, फिल्म प्रोड्यूसर गणपतजी कोठारी, वरिष्ठ समाजसेवी फतेहचंदजी राणावत, भवन निर्माता दिनेशजी जैन, माणिभद्र वीर (दिव्यांग सेवा) भक्ति मंडल, मुंबई के अध्यक्ष प्रकाशजी ढालावत, वरकाणा तीर्थ के ट्रस्टी अशोकजी पारेख, कपूरजी बलदोटा, प्रवीणजी मेहता, भरतजी कोठारी एवं सुरेंद्रजी मुणोत, कविराज प्रदीप जी ढालावत, सुरेशजी कोठारी, प्रकाशजी कोठारी, करणजी बाफना, वक्तावरमलजी सोनीगरा, इंदरभाई जैन, जयंतीलालजी सोलंकी, मेहबूब भाई, जावेद भाई, राकेशजी नाहर, मोहनजी मंडलेचा, महेंद्रजी चोपड़ा, किरणजी बोराणा, भरतजी जैन, गजराजजी लोढ़ा, दिनेशजी मेहता, किशोरजी बोराणा सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। इस मौके पर आये मेहमानों का बहुमान किया गया तत्पश्चात फिल्म “पुण्य का उदय” की स्क्रीनिंग हुई, जिसका रिमोट के जरिए शुरुआत रेखाबेन एवं कांतिलालजी शाह के हाथों किया गया। फिल्म देखने के बाद उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं।

कलाकारों का हुआ सम्मान 

उल्लेखनीय है कि एम आर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह एक सामाजिक संदेश देती हुई फिल्म है जिसके निर्माता ललित शक्ति एवं निर्देशक सुनील वार्ष्णेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता महावीर एल राठौड़ हैं एवं फिल्म के कलाकारों में सुरेंद्र पाल, गौरव प्रतीक, ललित शक्ति, कल्याणी झा, बाल कलाकार मयंक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है जबकि टाइटल सांग प्रसिद्ध गायिका माधुरी वैष्णव ने गाया है। मंच पर सभी निर्देशक सुनील वार्ष्णेय, कैमरामैन बलवीर राल सहित सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया।

इस मौके पर फिल्म निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वालों का शॉल एवं मोमेंटों के साथ बहुमान किया गया, जिनमें मंजूबेन विनोदजी कोठारी, अशोकजी तवरेचावोरा, कैलाशजी मेहता, जितेंद्रजी भंडारी, समीरजी मेहता, अशोकजी पारेख का नाम प्रमुख है। कार्यक्रम में श्री माणिभद्र वीर (दिव्यांग सेवा) भक्ति मंडल, मुंबई के अध्यक्ष प्रकाशजी ढालावत सहित मंडल के कार्यकर्ताओं के स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया।

इसी अवसर पर श्री नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ, ढेकाले विलेज के सचिव सुप्रसिद्ध भवन निर्माता दिनेश ज्योतिचंद जैन को “शासन गौरव रत्न” से विभूषित किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें