समाचार

मुनि दीक्षा दिवस समारोह मनाया जाएगा धूमधाम से श्री योग सागर जी महाराज एवं श्री नियम सागर जी महाराज का 45 वां मुनि दीक्षा दिवस 8 मई को


सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के चतुर्विध संघ के मंगल सानिध्य में परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री योग सागर जी महाराज एवं निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज का 45 वां मुनि दीक्षा दिवस 8 मई 2024 को अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा ।पढि़ए राजीव सिंघई मोनू की रिपोर्ट ……


कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के चतुर्विध संघ के मंगल सानिध्य में परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री योग सागर जी महाराज एवं निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज का 45 वां मुनि दीक्षा दिवस 8 मई 2024 को अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा ।निर्यापक श्रमण मुनि श्री योग सागर जी महाराज एवं निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज की मुनि दीक्षा वैशाख कृष्ण अमावस्या को सन 1980 में मोराजी सागर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के करकमलों से हुई थी।

इस अवसर पर प्रात 6:30 बजे भक्तांमर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांति धारा, पूजन, विधान होगा ।सुबह 8:00 बजे से ज्ञान साधना केंद्र परिसर में मुनि दीक्षा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर मंगलाचरण ,चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन ,आचार्य श्री की पूजन ,आचार्य श्री समय सागर जी महाराज की पूजन, शास्त्र भेंट एवं मुनि श्री के मंगल प्रवचन और आहारचर्या होगी। सांयकाल में पूज्य बड़े बाबा मंदिर में भक्तांमर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती होगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें