समाचार

1जैन समाज झुमरीतिलैया ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जरूरत का सामान जरूरतमंदों के प्रति सहयोग की भावना एवं संवेदना ही हैं जीवंत कार्य


श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा लगभग 1100 जरूरतमंद लोगों के बीच 5000 से अधिक दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान को मात्र ₹10 में दिया गया। आज प्रातः 9:00 इस कार्यक्रम का उद्घाटन जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, नीलम सेठी, आशा गंगवाल, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से किया ।हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने सभी का तिलक लगाकर दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। महिलाओं और पुरुषों ने ,युवक -युवतियाों एवं बच्चों ने क्रम से आकर अपने पसंद का सामान लिया।पढि़ए विशेष रिपोर्ट ……


झुमरीतिलैया। श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा लगभग 1100 जरूरतमंद लोगों के बीच 5000 से अधिक दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान को मात्र ₹10 में दिया गया। आज प्रातः 9:00 इस कार्यक्रम का उद्घाटन जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, नीलम सेठी, आशा गंगवाल, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से किया ।हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने सभी का तिलक लगाकर दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। महिलाओं और पुरुषों ने ,युवक -युवतियाों एवं बच्चों ने क्रम से आकर अपने पसंद का सामान लिया। सेवा के इस अनूठे सेल कार्यक्रम में नए एवं पुराने उपयोगी सामान रखे गए थे ।अटैची, बैग ,साइकिल, महिलाओं के लिए साड़ी ,लेडीज कुर्ती ,सूट ,स्वेटर, फैशन के समान, चूड़ी, बिंदी आदि, बच्चों के लिए खिलौने ,जींस ,बाबा सूट, टी-शर्ट, कपड़े, जूतें, चप्पल ,स्कूल बैग ,पुरुष युवाओं के लिए जैकेट, जींस, शर्ट, कुर्ता -पजामा ,कोट, पेंट, नाइट सूट आदि और घर में काम आने वाले समान लोगों ने अपनी पसंद से लिए। जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी एवं पार्षद पिंकी जैन ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि हेल्पिंग हैंडस ग्रुप मे शामिल समाज के सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं

युवा पीढ़ी के आगे बढ़ने से समाज और राष्ट्र मजबूत

जरूरतमंदों की सेवा मे युवा पीढ़ी के आगे बढ़ने से समाज और राष्ट्र मजबूत होता है ,यह मनुष्य जीवन अनमोल है, जैन धर्म में परिग्रह का त्याग एवं जियो और जीने दो की महता है, जरूरतमंदों के प्रति सहयोग की भावना एवं संवेदना ही जीवंत कार्य है। इस नेक कार्य के लिए समाज के सह मंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, ललित सेठी ,कमल जैन सेठी, सुरेश झाझंरी ,सरोज जैन, सुशील जैन छाबड़ा, लाला सोगानी,लट्टू जैन ने हेल्पिंग हैंड्स कार्यक्रम के परियोजना निदेशक प्रियंका जैन छाबड़ा ,अभिषेक जैन गंगवाल, अमित जैन सेठी ,इसान जैन कासलीवाल,शिखा जैन गंगवाल, खुशबू जैन सेठी और उनकी पूरी टीम के अच्छे कार्य के लिए आभार जताया और शाबाशी दी। जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन ने बताया कि आगे भी हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य किए जाएंगे ।हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ने जैन समाज, जैन महिला समाज, जैन युवक समिति के सदस्यों के प्रति कार्य में सहयोग के लिए भी अपना आभार प्रकट किया।अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रशासन के सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया ।हेल्पिंग हेण्ड ग्रुप भारत के जैन समाज से आह्वान करती है, की इस तरह का आयोजन अपने -अपने शहर में अवश्य करे।यह मानव सेवा का बहुत बड़ा कार्य है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें