समाचार

महातीर्थ यात्रा का आयोजन : श्वेताम्बर एवं दिगम्बर के समस्त पंथ समुदाय के दिव्यांग गण, पोलियों ग्रस्त, कैंसर, पैरालिसिस, लकवा पीड़ित भाई-बहनों के लिए होगी यात्रा


श्री मणिभद्र वीर दिव्यांग सेवा भक्ति मंडल, मुम्बई की ओर से सम्पूर्ण भारत के जैन श्वेताम्बर एवं दिगम्बर के समस्त पंथ समुदाय के दिव्यांग गण, पोलियों ग्रस्त, कैंसर, पैरालिसिस, लकवा पीड़ित भाई बहनों के लिए महातीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री गोडी जी पार्श्वनाथ जैन मन्दिर, पायधूनी, मुम्बई से रेल आयोजित (एसी कोच ) द्वारा 21वीं मुफ्त निशुल्क यात्रा वंदना श्री सम्मेद शिखर जी, रुजुबलिका तीर्थ, राजगिरी तीर्थ, पावापुरी तीर्थ, लच्छवाड़ तीर्थ, कागंधी तीर्थ, गुनियाजी तीर्थ, कुंडलपुर तीर्थ, पंच तीर्थ का दो जनवरी, 2025 से 12 जनवरी, 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। पढ़िए यह रिपोर्ट…


मुंबई। श्री मणिभद्र वीर दिव्यांग सेवा भक्ति मंडल, मुम्बई की ओर से सम्पूर्ण भारत के जैन श्वेताम्बर एवं दिगम्बर के समस्त पंथ समुदाय के दिव्यांग गण, पोलियों ग्रस्त, कैंसर, पैरालिसिस, लकवा पीड़ित भाई बहनों के लिए महातीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री गोडी जी पार्श्वनाथ जैन मन्दिर, पायधूनी, मुम्बई से रेल आयोजित (एसी कोच ) द्वारा 21वीं मुफ्त निशुल्क यात्रा वंदना श्री सम्मेद शिखर जी, रुजुबलिका तीर्थ, राजगिरी तीर्थ, पावापुरी तीर्थ, लच्छवाड़ तीर्थ, कागंधी तीर्थ, गुनियाजी तीर्थ, कुंडलपुर तीर्थ, पंच तीर्थ का दो जनवरी, 2025 से 12 जनवरी, 2025 तक आयोजन किया जा रहा है।

70% से ज्यादा दिव्यांगजन व कम उम्र की लड़की के साथ परिवार का सदस्य भी निशुल्क रहेगा। आयोजकों ने निवेदन किया है कि ब्रेस्ट कैंसर व हाथ के पोलियो वाले फार्म नहीं भरें।, ज्ञात्वय है कि लगातार 20 वर्षों में 6560 दिव्यांगण जैन भाई बहन व सहयोगी को निशुल्क यात्रा कराने का लाभ व 8 वर्षों से पालीताना में विराजमान अशक्त गुरु भगवंत व साध्वी जी भगवंतों को गिरिराज डोली से यात्रा कराने का लाभ दानदाता परिवार व मंडल को मिला है। फार्म पोस्ट या मोबाइल से भेजे जाएंगे। फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर, 2024 है। संपर्क – श्री मणिभद्र वीर दिव्यांग सेवा भक्ति मंडल मुम्बई, प्रकाश ढालावत जैन खीमेल गोडीजी चाल शॉप न, 229 गुलालवाड़ी मुम्बई 400002 मो,09869672417, दिलीप जैन मुम्बई मो. 9172280000, कमलेश शाह घाटकोपर मो. 9820476766, प्रवीन जैन थाना 8369984901, प्रतिक जैन पेटलावद एमपी 7879019747, जीवन लाल जैन नागदा जंक्शन मो. 9179662633

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें