समाचार

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों के स्वास्थ्य का करेगी परीक्षण : अजमेर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 11-12 मई को


अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन (उपरोचियां) सेवा न्यास एवं श्री 108 आचार्य सुमतिसागर दिगंबर जैन औषधालय केशरगंज अजमेर के तत्वाधान में शनिवार एवं रविवार मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बिड़ला मंगलम, नाका मदार, अजमेर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होने जा रहा है। पढ़िए मनोज जैन नायक की रिपोर्ट…


अजमेर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन (उपरोचियां) सेवा न्यास एवं श्री 108 आचार्य सुमतिसागर दिगंबर जैन औषधालय केशरगंज अजमेर के तत्वाधान में शनिवार एवं रविवार मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बिड़ला मंगलम, नाका मदार, अजमेर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी। शिविर में ह्रदय रोग, श्वसन रोग, हड्डी रोग एवम सामान्य रोगों के वरिष्ठ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। आवश्यकतानुसार रोगियों की जांचें बीपी, आरबीएस, पीएफटी, ईसीजी, बीएमडी, चेस्ट एक्सरे आदि पूर्णतः निःशुल्क किए जाएंगे।दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण करली गई हैं।

शिविर से पूर्व रोगियों को नियत स्थान पर अपना पंजीयन कराना आवश्यक होगा । शिविर संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9811117276 पर संपर्क किया जा सकता है। वरिष्ठ समाजसेवी ललित जैन पांड्या, राकेश जैन घीया, अभिनंदन जैन घीया, गौरव जैन कोलानायक ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभान्वित अवश्य हों ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें