समाचार

महिलाओं ने साड़ी में किया रेंपवॉक, सौंदर्य, संस्कार और परंपरा का प्रतीक है साड़ी रेंपवॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया सोनाली जैन ने


राष्ट्रीय खंडेलवाल( सरावगी)दिगंबर जैन महिला संगठन एवं केसरिया जैन गरबा मंच के द्वारा जैन समाज की नारी शक्ति के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लघु उद्योग को सहयोग के लिए एक दिवसीय शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन दिनांक 7 मई को नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड पर किया गया। पढि़ए पूरी रिपोर्ट


राष्ट्रीय खंडेलवाल( सरावगी)दिगंबर जैन महिला संगठन एवं केसरिया जैन गरबा मंच के द्वारा जैन समाज की नारी शक्ति के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लघु उद्योग को सहयोग के लिए एक दिवसीय शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन दिनांक 7 मई को नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड पर किया गया। संस्थापक संदीप शीतल पहाडिय़ा ने बताया की इसका मुख्य उद्देश आर्थिक रूप से महिला उद्यमी को सशक्त बनाना एवं समाज में उनके व्यवसाय को प्रमोट करना है। 100 से भी ज्यादा स्टाल के द्वारा पूरा कार्निवाल देर रात चलता रहा। साथ ही भारतीय परिधान ‘साड़ी’ को प्रमोट करने एवं महिला शक्ति आत्मविश्वास, टेलेंट को प्रोत्साहित करने के लिए साड़ी पहन कर रेंपवॉक का आयोजन रखा गया। इसमें समग्र जैन समाज की महिला सहभागिता की। साड़ी परिधान सौंदर्य, संस्कार, परंपरा का प्रतीक है उसकी अहमियत बढ़ाने के लिए यह आयोजन मिल का पत्थर साबित हुआ। साथ ही रंग बिरंगी प्रिंट आर्ट सीखने की कार्यशाला, शॉपिंग महा तंबोला अनेकों अन्य गेम रखे गए हैं। आज के आयोजन में अपनी उपस्तिथि से माला जी ठाकुर, डॉ आयुषी जी देशमुख एवं निर्णायक के रूप में डॉ जानवी चंदवानी ने अपना अमूल्य समय एवं मार्गदर्शन दिया।

रैंप वॉक प्रतियोगिता के विजेता प्रथम सोनाली जैन, दूसरा रिचा सेठी और तीसरा स्थान पल्लवी काला ने प्राप्त किया।

संयोजक उषा गंगवाल, नमिता कासलीवाल, रुचि चोविष्या जैन (संचालन करता ) ने बताया के साड़ी रेंपवाक के लिए सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए और प्रिंट वर्क की निशुल्क कार्यशाला द्वारा उनके हुनर को भी बढ़ाया जाएगा। शॉपिंग फेस्टिवल संयोजक शिवांगी जैन ने बताया कि इस तरह के आयोजन में महिला उद्यमी को अपने हुनर और व्यवसाय को सभी तक बहुत आसानी से पहुंचाया जाता है। राष्ट्रीय खंडेलवाल ( सरावगी) दिगंबर जैन महिला संगठन की प्रमुख उषा पाटनी, कल्पना बाकलीवाल, शीतल पहाडिय़ा, अंतिम गंगवाल, संगीता बडज़ात्या, रेखा बाकलीवाल, बबिता लुहाडिय़ा, शैफाली गंगवाल, संगीता बडज़ात्या, अंतिम गंगवाल, श्वेता काला, श्वेता सोनी, मोनिका अजमेरा, दीपाली बज, प्रीति मोदी, बबिता लुहाडिय़ा, संगीता काला, रेखा बाकलीवाल एवं सम्पूर्ण टीम को बहुत बधाई आभार। विशेष आभार पवन जी संगीता जी पाटोदी केसरिया केटर्स, राजकुमार मनोरमा पाटनी, प्रफुल नीलम गोधा, मुकेश गोधा, नरेश जी काला, मनोज जी काला, यश काला, पारस जी पाटोदी, कपूर जी पाटनी का आभार सम्पूर्ण कमेटी का संदीप शीतल पहाडिय़ा, उषा पाटनी, कल्पना बाकलीवाल ने व्यक्त किया। सहयोगी शिवांगी जी का भी आभार और सभी प्रतिभागी सभी सदस्य जिन्होंने आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर उषा पाटनी ने सभी सदस्याओं को अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें