समाचार

महावीर कल्याणक दिवस पर निकाली जाएगी शोभायात्रा : दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की साधारण सभा 14 अप्रैल को


महावीर जन्म कल्याणक के दिन दोपहर में 2.30 बजे भव्य स्वर्ण रथ पर श्री जी भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर की साधारण सभा रविवार शाम 5 बजे से जाल सभाग्रह कंचन बाग पर होगी। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। महावीर जन्म कल्याणक के दिन दोपहर में 2.30 बजे भव्य स्वर्ण रथ पर श्री जी भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर की साधारण सभा रविवार शाम 5 बजे से जाल सभाग्रह कंचन बाग पर होगी। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिगंबर जैन सामाजिक संसद एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वाधान में जैन डॉक्टर्स फेडरेशन एवं सेंटर लैब के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का भव्य आयोजन रविवार 14 अप्रैल को 8:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जवारी बाग नसियां सरबटे बस स्टैंड के पास पर आयोजित किया गया है। इसमें शहर के 31 डॉक्टर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। यह शिविर डॉ. विशाल जैन चिकित्सा प्रकोष्ठ जैन समाज के संयोजक तत्व में किया जा रहा है। शिविर संयोजक डॉक्टर शरद डोशी, डॉक्टर विनीता कोठारी जैन समाज की समन्वयक कमेटी के प्रमुख हंसमुख गांधी शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।

फहराएंगे जैन ध्वज

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्ण रथ पर रजत सिंहासन पर वीर प्रभु भगवान महावीर स्वामी विराजमान होंगे। इस वर्ष के स्वर्ण रथ के सारथी बनने का परम सौभाग्य कुशलराज जैन पमपम परिवार ने प्राप्त किया है। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के प्रमुख संयोजक एम के जैन, महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, राजेन्द्र सोनी, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने कहा कि नगर के सभी मंदिरों में लाइटिंग की जायेगी और अपने अपने घरों में जैन ध्वज फहराए जाएंगे। इस वर्ष नासिक शहर से ढोल ताशे पार्टी को बुलाया गया है

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें