समाचार

आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव के बाद मुनियों का कुंडलपुर से मंगल विहार सभी संघों की आहार चर्या हुई पटेरा ग्राम में


सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव के पावन अवसर पर देश के कोने-कोने से युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्यों का बड़ी संख्या में कुंडलपुर में भव्य आगमन हुआ। ज्येष्ठ श्रेष्ठ मुनि श्री समय सागर जी महाराज ने 16 अप्रैल को आचार्य पद ग्रहण किया। महावीर जयंती के पश्चात मुनि संघों का मंगल विहार कुंडलपुर से निरंतर हो रहा है।पढि़ए राजीव सिंघई मोनू की रिपोर्ट ………. 


कुंडलपुर।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव के पावन अवसर पर देश के कोने-कोने से युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्यों का बड़ी संख्या में कुंडलपुर में भव्य आगमन हुआ। ज्येष्ठ श्रेष्ठ मुनि श्री समय सागर जी महाराज ने 16 अप्रैल को आचार्य पद ग्रहण किया। महावीर जयंती के पश्चात मुनि संघों का मंगल विहार कुंडलपुर से निरंतर हो रहा है ।26 अप्रैल 24 की प्रातः बेला में तीन मुनि संघों का कुंडलपुर की पावन धरा से मंगल विहार हो गया।पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज से मंगल आशीर्वाद लेकर तीन उपसंघो के मंगल विहार परम प्रभावक पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के साथ क्षुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री वरिष्ठ सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री विदेह सागर जी महाराज का विहार हुआ।

मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के साथ मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज, मुनि श्री संधान सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री आदर्श सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री समादर सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री चिद्रूप सागर जी महाराज ,क्षुल्लक श्री स्वरूप सागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री शुभग सागर जी महाराज का बिहार हुआ ।मुनि श्री अजित सागर जी महाराज,मुनि श्री नीराग सागर जी महाराज,ऐलक श्री विवेकानंद सागर जी महाराज का मंगल विहार सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से हुआ। आहार चर्या सभी संघों की पटेरा ग्राम में हुई।मुनि श्री निर्लोभ सागर जी महाराज,मुनि श्री निर्दोष सागर जी महाराज, मुनि श्री निरुपम सागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से हुआ।26 अप्रैल की सांयकाल मुनिश्री निर्लोभ सागर जी महाराज, मुनि श्री निर्दोष सागर जी महाराज, मुनि श्री निरूपम सागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से पटेरा की ओर हुआ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें