समाचार

त्रिलोकचंद प्रधान की पुण्य स्मृति में पुत्र अशोक एवं दीपक प्रधान द्वारा किया गया आयोजन : अन्नपूर्णा संस्था का 109 वां नेत्र शिविर संपन्न 


मजदूर दिवस एवं माह के प्रथम बुधवार को मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से 109वां नेत्र शिविर संम्पन्न हुआ। जिसमें 26 मरीजों की जांच कर 16 को चयनित कर निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, चश्मे हेतु भोजन पैकेट के साथ ससम्मान बस में बैठाकर दाहोद के लिए रवाना किया गया। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


धामनोद। मजदूर दिवस एवं माह के प्रथम बुधवार को मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से 109वां नेत्र शिविर संम्पन्न हुआ। जिसमें 26 मरीजों की जांच कर 16 को चयनित कर निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, चश्मे हेतु भोजन पैकेट के साथ ससम्मान बस में बैठाकर दाहोद के लिए रवाना किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. कुसुम पाटीदार, विशिष्ट अतिथि रमेशचंद्र वर्मा, गणेश साटलिया, सुमन नेहरा दिल्ली एवं पुण्यार्थी अशोक प्रधान, दीपक प्रधान, मीना प्रधान, त्रिशला प्रधान रहे।

उपाध्यक्ष विजय नामदेव ने बताया कि अतिथियों, रोगियों द्वारा दीप प्रज्वलन पश्चात अतिथियों का मोती माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया व स्मृति चिह्न प्रदान दिए गए। स्व. तिलोकचंद्र प्रधान, स्व. अशोक आगीवाल, स्व. वी पी मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए जीवदया के तहत पक्षियों के पेयजल हेतु मिट्टी के सकोरों का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों के ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर व सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई।

इस अवसर पर डॉ. राहुल कुशवाह, अनूप सक्सेना, जितेंद्र बर्वे, शशि श्रीवास्तव, अजय जैन, कविता तोमर, प्रभु स्वामी, संजू वास्केल, निशा राठौड़ एवं अनेक सेवादार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था अध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया व आभार देवकरण पाटीदार ने व्यक्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें